राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात दोनों के तापमान में चार से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन का तापमान ज्यादातर इलाकों में अब 40 डिग्री या उसके आसपास पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम मुख्यतया शुष्क रहेगा.

हालांकि इस बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके असर से प्रदेश उत्तरी भागों में गुरुवार को आंधी और मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज होने और अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है.

जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री पहुंचा
वहीं पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री पहुंच गया और पश्चिमी जिले भीषण लू की चपेट में है. फलोदी, बीकानेर और गंगानगर में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. राजधानी जयपुर में दोपहर तक तेज धूप का असर रहा और गर्म हवा चलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई. दिन का पारा 0.6 डिग्री बढ़कर 39.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रात का 0.3 डिग्री बढ़ोतरी के बाद 25.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. दोपहर तक तेज गर्मी रही, हालांकि दोपहर बाद हल्के बादल छाए रहे.