जयपुर जिला कलेक्टर की अनूठी पहल, ‘बिटिया गौरव पेटी’ अभियान से बालिकाओं को मिली नई सुविधा

जयपुर: जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने स्कूली छात्राओं के लिए ‘बिटिया गौरव पेटी’ नाम से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जयपुर जिले की पीएम श्री, बालिका स्कूलों और छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं को उपयोगी वस्त्र और दैनिक आवश्यकताओं को सुरक्षित रखने के लिए बिटिया गौरव पेटी दी जा रही है.
अभियान की शुरुआत कैसे हुई?: अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार ने बताया कि पिछले एक साल में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोग में ली गई लोहे की पेटियों को नीलाम करने के बजाय, इस बार जिला कलेक्टर की पहल पर इनका पुनः उपयोग करने का निर्णय लिया गया. इन पेटियों को पेंट कराकर ‘बिटिया गौरव पेटी’ लिखा गया और बालिका स्कूलों में भेजा जा रहा है, ताकि छात्राएं इनमें सेनेटरी नैपकिन, विटामिन, डी-वार्मिंग दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्रियां रख सकें.
बालिकाओं के सम्मान की पहल: अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि यह अभियान बालिकाओं के सम्मान को बढ़ावा देने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इससे पहले, ‘बिटिया गौरव डैशबोर्ड’ नामक पहल के तहत स्कूलों की होनहार छात्राओं का नाम डैशबोर्ड पर अंकित किया जाता था. इस अभियान की सफलता के बाद ‘बिटिया गौरव पेटी’ अभियान की शुरुआत की गई है.
हजार से अधिक पेटियों का वितरण: जयपुर जिला प्रशासन ने अब तक एक हजार से अधिक बिटिया गौरव पेटियां तैयार की हैं, जिनमें से करीब 150 पेटियों का वितरण हो चुका है. इन पेटियों के पांचों तरफ ‘बिटिया गौरव पेटी’ अंकित किया गया है. विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे पेटियों का सही उपयोग करवाकर फोटो ईमेल पर भेजें.
स्कूलों को निर्देश जारी: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों को जिला कलेक्ट्रेट से ‘बिटिया गौरव पेटी’ प्राप्त करने के लिए सूचित करें. तैयार की गई सभी पेटियां जिला कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई हैं और यहीं से इनका वितरण किया जा रहा है.