IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होगा बड़ा धमाका, दिशा पटानी और संगीत की दुनिया के सुपरस्टार्स होंगे मंच पर
IPL 2025: शनिवार से IPL का आगाज हो रहा है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. इससे पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े-बड़े मशहूर चेहरे नजर आएंगे. IPL ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे. IPL ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है.
ICC चेयरमैन जय शाह होंगे मौजूद!
ऐसा माना जा रहा है कि IPL ओपनिंग सेरेमनी में ICC के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ''यह टिकटों की उच्च मांग वाला एक मार्की मैच है. ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है.''
कहां देख पाएंगे लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग?
वहीं, IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. इस तरह IPL ओपनिंग सेरेमनी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगा. बताते चलें कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. पिछले सीजन फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अंजिक्य रहाणे के पास है. दरअसल, IPL मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा.