अजमेर शहर के व्यापार महासंघ के सदस्यों ने देखी राजस्थान विधानसभा— देवनानी का किया स्वागत, सम्मान पत्र भेंट किया

जयपुर। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का बुधवार को विधान सभा में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने साफा व शॉल ओढाकर सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत किया। संघ के सदस्यों ने राजस्थान विधान सभा की कार्यवाही को देखा। इस मौके पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री किशन गुप्ता, श्री प्रवीण जैन, श्री सुरेश चारभुजा, श्री भगवान चांदीराम, श्री कमल गंगवाल, श्री गिरीश लालवानी, श्री राकेश डीडवानिया, एडवोकेट श्री ईशान मिश्रा, श्री जरनैल सिंह जी, CA श्री यश डाणी, श्री विवेक जैन, श्री विजय जैन पांड्या, श्री संजय कुमार जैन, श्री अमित डाणी, श्री सर्वजीत छाबड़ा और श्री मुकेश डिडवानिया मौजूद थे।