चंदन का इस्तेमाल ज्यादातर पूजा पाठ में किया जाता है. इसके अलावा ये स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है, इसलिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी चंदन का इस्तेमाल किया जाता है. लोग माथे पर चंदन का तिलक तो लगाते हैं. आप माथे पर चंदन का लेप भी लगा सकते हैं, जिससे कई फायदे होते हैं. इसमें कई एंजाइम और पोषक तत्व होते हैं, इसलिए चंदन का इस्तेमाल पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे पेचिश, गैस्ट्रिक आदि के लिए भी किया जाता है. चंदन का तेल भी काफी फायदेमंद होता है. चंदन औषधीय गुणों की मात्रा की बात करें तो यह चंदन की क्वालिटी और इसके टाइप (सफेद चंदन, लाल चंदन, पीला चंदन) पर निर्भर करता है.

चंदन की सुगंध सुखद अहसास करवाती है. वहीं इसके गुण ब्यूटी के साथ ही हेल्थ के लिए भी फायदे होते हैं. इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. लोग चंदन के तेल को घर में सुगंध के लिए भी यूज करते हैं. फिलहाल जान लेते हैं चंदन का लेप माथे पर लगाने से किन समस्याओं से राहत मिल सकती है.

गर्मी में सिरदर्द से राहत
चंदन ठंडी तासीर का होता है, इसलिए इसका माथे पर लेप लगाने से गर्मियों में होने वाले सिरदर्द से काफी राहत मिलती है और मसल्स का तनाव भी कम हो जाता है. इसकी सुगंध से मन भी शांत होता है और बेचैनी कम होती है.

बॉडी टेम्परेचर होता है कम
गर्मी के दिनों में बॉडी टेम्परेचर बढ़ जाने की समस्या काफी देखने को मिलती है. नॉर्मल बुखार हो तो भी ऐसे में माथे पर चंदन का लेप लगाने से काफी राहत मिलती है और शरीर का तापमान भी कम हो जाता है.

अनिद्रा से मिलती है राहत
माथे पर चंदन का लेप लगाना उन लोगों के लिए भी फायदेमंद रहता है, जिन्हें रात में नींद न आने की समस्या कम होती है. जिससे आप ज्यादा एक्टिव और तरोताजा महसूस करते हैं.

एकाग्रता बढ़ती है
माथे पर चंदन का लेप लगाने से ठंडक मिलती है और स्ट्रेस दूर होता है, जिससे नेगेटिव थॉट्स से निकलने में भी मदद मिलती है और एकाग्रता भी बढ़ती है. इसकी सुगंध भी आपको रिलैक्स दिलाती है.

ब्रेन के लिए फायदेमंद
चंदन का माथे पर लेप स्ट्रेस दूर करता है, अनिद्रा से राहत दिलाता है, एकाग्रता बढ़ाता है, साथ ही इसका अरोमा नर्वस सिस्टम को रिलैक्स दिलाता है. इसकी सूदिंग और एंटीइंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज ओवर ऑल ब्रेन हेल्थ को इंप्रूव करती हैं.