आप में से कई लोग होंगे जिनके हाथ, पैर या शरीर के किसी न किसी दूसरे हिस्से में स्ट्रेच मार्क्स होंगे। कुछ महिलाएं इन निशानों की वजह से अपने मन चाहे कपड़े नहीं पहन पाती हैं। लेकिन स्ट्रेच मार्क को ठीक कैसे किया जाए?

कोई स्ट्रेच मार्क हल्के करने वाली क्रीम का इस्तेमाल करता है तो कई तेल से मालिश करके उन्हें ठीक करने की कोशिश करता है। लेकिन अब आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक टेप की मदद से आप स्ट्रेच मार्क्स को हील कर सकते हैं।

कई तरह के होते हैं स्ट्रेच मार्क

आपको बता दें कि हमारे शरीर पर होने वाले निशान कई तरह के होते हैं और इनके नाम भी अलग होते हैं। जैसे किसी को केलोइड हो सकता है तो किसी की बॉडी पर पोस्ट सर्जरी के निशान हो सकते हैं। किसी के हाइपरट्रोफिक हो सकता है तो किसी के शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स, सी-सेक्शन या फिर जले व एक्ने के निशान भी हो सकते हैं। फैंसी क्रीम पर अपने पैसे वेस्ट न करें, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर स्कार्स को हाइड्रेट करने, स्कार्स की परेशानी को कम करने, खराब से खराब स्कार को हल्का करने में मदद करता है।

ऐसे इस्तेमाल करें 

सिलिकॉन स्कार टेप को इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे जरूरत अनुसार टुकड़े के साइज में काटें और फिर स्कार वाले एरिया पर लगाकर पूरी रात रखें।सबसे अच्छा असर तब दिखता है जब टेप को 12+ घंटे के लिए रखा जाए।

स्कार टेप से जुड़ी जरूरी बातें

कुछ बातें हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर आप स्कार टेप इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो जान लें कि इसे कम से कम एक हफ्ते तक धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे पास की किसी भी फार्मेसी से खरीद सकते हैं। अब आपको महंगी क्रीम में अपने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़गी।