समाज में होना चाहते हैं फैमस, तो वास्तु के ये छोटे-छोटे टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद, दिलाएंगे लोकप्रियता!
वास्तुशास्त्र में दिशाओं, स्थान व वस्तुओं का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. माना जाता है कि अगर घर में रखी चीजों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है, सही स्थानों पर रखी चीजें पॉजिटीव ऊर्जा का संचार करती हैं, वहीं गलत स्थानों पर रखी चीजें नेगेटिव इफेक्ट्स देती हैं. इसके अलावा वास्तु के अनुसार कुछ उपाय ऐसे भी हैं जो कि व्यक्ति को पॉपुलर व लोकप्रिय बनाते हैं. इसके साथ ही समाज में उन्हें खूब मान-सम्मान दिलवा सकते हैं.
लोकप्रियता हासिल करने में मददगार होते हैं ये वास्तु टिप्स
घर में लगाएं ये तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने घर में राधाकृष्ण की तस्वीर लगाएं. भगवान श्री कृष्ण और राधा जी को प्रेम व सुख का सागर माना जाता है. ऐसे में अगर हम उनकी तस्वीर अपने घर में लगाते हैं तो इससे लोगों के बीच हमारे प्रति प्रेम की भावना बढ़ती है और अपने प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव महसूस होता है. इसके साथ ही उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है.
सोमवार के दिन करें ये काम
वास्तुशास्त्र के अनुसार, माना जाता है कि जब सोमवार के दिन आप घर से निकलें तो खुद को आईने में देख कर निकलें. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोगों के बीच आपके प्रति प्यार बढ़ता है और सामंजस्य बढ़ता है.
घर से निकलते वक्त खाएं मिठाई
वास्तुशास्त्र के अनुसार, जब भी मंगलवार के दिन आप घर से अपने काम के लिए निकलें तो निकलते समय कुछ मिठाई खाकर निकलें. इस उपाय से आपके प्रति लोगों का भाव सकारात्मक बनता है और आपके कार्यों से लोग प्रभावित होते हैं. जो कि आपको लोकप्रिय बन सकता है.
घर को रखें साफ-सुथरा
हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व उर्जाओं का होता है. इसलिए अपने आसपास हमेशा ऐसी एनर्जी इकट्ठा करके रखनी चाहिए जो कि हमारे लिए ठीक हों, लेकिन पॉजिटीव एनर्जी इकट्ठा करने के लिए आपको अपने घर में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखना होगा. घर या फिर उसके आसपास की ऊर्जा में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जीवन को उच्च स्तर पर रखना चाहिए.
ज्योतिषशास्त्र के उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, लोगों के बीच मान-सम्मान, प्रतिष्ठा व लोकप्रियता हासिल करने के लिए मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. इसके साथ ही उनके चरणों में लौंग, चूड़ियां, कपूर, गुड़हल के फूल, इत्र अर्पित करें.
सूर्यदेव की करें आराधना
अगर आप समाज में मान सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं तो सूर्यदेव की आराधना आपके लिए बहुत लाभप्रद रहेगी, बता दें कि सूर्यदेव को प्रतिदिन सुबह जल अर्पित करें व उन्हें प्रणान करें. इसके अलावा उन्हें पीले रंग के कपड़े व लाल चंदन का एक टुकड़ा चढ़ाएं.