अजराड़ा| गांव में पतंग लूटने के दौरान हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से आबिद की मौत हो गई। बालक लापता था और परिजन उसे तलाश रहे थे। मंगलवार को घर से चंद कदम दूर गेहूं के खेत में बालक का शव पड़ा मिलने पर घटना की जानकारी हुई। उसके हाथ में मांझा लिपटा हुआ था और हाथ करंट से जला हुआ था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इन्कार कर दिया। पंचनामे के बाद मंगलवार दोपहर शव को दफना दिया गया। अजराड़ा निवासी आबिद पुत्र गुफरान को पतंग उड़ाने और लूटने का शौक था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह नमाज पढ़ने की कहकर घर से निकला, मगर घर वापस नहीं आया। देर शाम परिजनों ने मस्जिदों में एलान के साथ उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता न चला।

मंगलवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने उसको जंगल में तलाश किया तो घर से कुछ दूर स्थित गेहूं के खेत में आबिद का शव पड़ा मिल गया। उसके हाथ में पतंग की डोर थी और लोहे के तार से बंधी पतंग शव के पास पड़ी थी। सूचना पर पहुंची मुंडाली पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामे के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।