प्रयागराज। मृत्यु कुंभवाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि "पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है, बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है। महाकुंभ का आयोजन क्यों किया गया? सदियों से श्रद्धालु आते रहे हैं, कुंभ तो प्राचीन काल से चला आ रहा है। व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों का भरोसा बढ़ा। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य नामचीन हस्तियों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्थाएं अच्छी होंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ...भाजपा जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए"।

'ममता बनर्जी ने हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बात की है'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष जगन्नाथ सरकार ने कहा कि "ममता बनर्जी ने हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बात की है, उनका इरादा पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में बदलने का है। वह प्रधानमंत्री बनने के लिए यह सब कर रही हैं...उन्होंने पश्चिम बंगाल को 'मृत्यु कुंभ' में बदल दिया है। महाकुंभ एक पवित्र स्थल है, व्यवस्थाएं वास्तव में अच्छी हैं। अचानक घटना हुई लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले लोगों को भड़काने के लिए ऐसा कहा..."

यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है: मौर्य

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि "यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। यह उन लोगों का अनादर है जो भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं। उन्होंने (ममता बनर्जी) महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहकर खुद ही टीएमसी के खात्मे का संदेश दे दिया है...बीजेपी और देश की जनता उन लोगों को जवाब देगी जो हिंदुओं, महाकुंभ का अपमान करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे।"

'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया हो जाएगा'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा, "ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीति के तहत केवल मुसलमानों को खुश करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका करारा जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया हो जाएगा।

'उन्होंने सनातन का अपमान किया है'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' टिप्पणी पर राजस्थान के भाजपा विधायक ने कहा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है...वे हमेशा देश के खिलाफ बोलते हैं - चाहे वह ममता बनर्जी हों, राहुल गांधी हों या उनके दोस्त। इन लोगों को लगता है कि वे भारत की संस्कृति, परंपरा और सनातन के खिलाफ बोलकर लोगों का प्यार जीत सकते हैं, ममता बनर्जी ने कुंभ का अपमान किया है और हमारे देवताओं और नदियों के प्रति हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, भारत के लोग इसे देख रहे हैं। आने वाले समय में, टीएमसी का सफाया हो जाएगा, जैसे कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने सनातन का अपमान किया है।

8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक किया स्नान

महाकुंभ 2025 में तीर्थ क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया है। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया।

55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है।

उत्तर से दक्षिण भारत तक दिख रहा है महाकुंभ का उत्साह 

महाकुंभ नगर में उत्तर से दक्षिण भारत तक के लोगों का उत्साह चरम पर है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद, सांसद, फिल्म अभिनेत्री आदि त्रिवेणी तट पर पहुंचे। संगमनगरी पहुंचे राज्यसभा सांसद ने स्नान के बाद कहा कि दुनिया के सबसे बड़े समागम को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की संकल्पना को साकार किया है। वहीं, अभिनेत्री जूही चावला भी महाकुंभ नगर पहुंचीं। कहा, यह मेरी जिंदगी की सबसे मनोहारी सुबह है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने महाकुंभ में पहुंचने पर कहा कि हमारी भाषा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारा धर्म एक है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मैं योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। 

सेंट्रल स्टेशन पर  प्रयागराज जानेवालों की भीड़

इस समय प्रयागराज जाना और वहां से लौटना दोनों ही दूभर हैं। रेलवे स्टेशन का बुरा हाल है। रेलवे भले ही ढेरों स्पेशल गाड़ियां चला रहा है लेकिन सारे इंतजाम उत्साही श्रद्धालुओं के सामने कम पड़ रहे हैं। कल रात को सेंट्रल स्टेशन का दृश्य भी यही बता रहा है ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान को अखिलेश का सर्मथन, यूपी सरकार से पूछे ये सवाल आज महाकुभ का 38वां दिन है। भले ही मेले की समाप्ति का दिन निकट आ रहा है लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही। प्रयागराज में लंबे-लंबे जाम की खबरों के बीच लोग तीर्थराज का रुख कर रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है।