Milind Rege: भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के कप्तान रह चुके मिलिंद रेगे की बुधवार यानि 19 फरवरी की सुबह दिल की धड़कन रुकने की वजह से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था. बता दें पिछले हफ्ते 16 फरवरी उन्होंने 76वां जन्मदिन मनाया था और इसके कुछ ही दिन बाद अंतिम सांस ले ली. अब परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बड़ा नाम था और टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के खास दोस्त थे. दोनों मुंबई के लिए एक साथ खेल चुके थे.

हार्ट अटैक की वजह से छोड़ना पड़ा क्रिकेट
मिलिंद रेगे को लेकर कहा जाता है कि उनमें क्रिकेट को लेकर काफी जुनून था. लेकिन 26 साल की उम्र में उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. इसकी वजह से उन्हें अपने सबसे प्रिय खेल को छोड़ना पड़ा. अगर ऐसा नहीं होता तो वो टीम इंडिया के लिए खेल सकते थे. हालांकि, वो अपने करियर में सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित रह गए. खेल छोड़ने के बाद भी वो क्रिकेट से जुड़े रहे और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी सेवाएं देते रहे. वो करीब 3 दशक तक MCA के सेलेक्टर रहे. साथ ही इसके क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमेटी का भी हिस्सा थे. फिलहाल 76 साल की उम्र में भी वो एसोसिएशन से क्रिकेट एडवाइजर के तौर पर जुड़े हुए थे.

सचिन को दिया था मौका
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1988-89 के सीजन में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब वो महज 15 साल के साथ थे. मुंबई की टीम में चुने के जाने के पीछे मिलिंद रेगे का भी बड़ा हाथ माना जाता है. वो MCA के 1988-89 में MCA के सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा थे. उनकी वजह से ही सचिन को पहली बार फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में मौका मिला था.

मिलिंद रेगे का करियर
मिलिंद रेगे का करियर करीब एक दशक का रहा था. उन्होंने 1966-67 से 1977-78 तक घरेलू क्रिकेट खेला. हालांकि, कभी भी वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने एक स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर 52 मुकाबले खेले थे. इसके पारियों में मिलिंद ने 23.56 की औसत से 1532 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में 29.83 की औसत से 126 विकेट हासिल किए थे.