आज के सबसे लाभकारी स्टॉक्स: जानें कौन से शेयर करेंगे आपकी दमदार कमाई
स्टॉक्स| आज भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई निफ्टी 22,850 के नीचे खुला. बुधवार को सेंसेक्स 385.14 अंक यानी 0.51% की गिरावट के साथ 75,582.25 के स्तर पर खुला. निफ्टी 121.20 अंक यानी 0.53% गिरकर 22,824.10 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी बैंक 249.50 अंक यानी 0.51% गिरकर 48,837.80 के स्तर पर खुला| बुधवार को शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी के सबसे तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर BEL, NTPC, Tata Steel, Hero MotoCorp और SBI का नाम रहा. इनमें आधे से लेकर एक फीसदी तक की तेजी दिखी.वहीं निफ्टी के कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर Dr Reddy's Labs, Adani Enterprises, Sun Pharma, Cipla और Adani Ports के स्टॉक्स रहे. शुरुआती कामकाज के दौरान इन स्टॉक्स में 1.6% से लेकर 3.6% तक की कमजोरी दिखी|