शराब देने से मना करने पर कर्मचारी के सिर पर पत्थर से किया वार
भोपाल। शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में करीब आधीर रात को शराब देने से मना करने पर आरोपी युवक ने दुकान के कर्मचारी को पत्थर मारकर घायल कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी विनोद नामदेव पिता प्रहलाद नामदेव (42) ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रुप से शिवपुरी जिले का रहने वाला है। यहॉ एक शराब दुकान में काम करता है। बीते दिनो मोती नगर से विस्थापित होने के बाद शराब की दुकान अस्थाई रुप से पास में ही एक टेंट में लगाई जा रही है। यहॉ काफी माल रखा होने के कारण रात के समय कर्मचारी मंटू कुमार सिंह, पवन शिवहरे और विक्की टेंट के भीतर ही सोते हैं। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे दो बाइक पर सवार आये युवक दुकान के बाहर खड़े होकर शोर मचाते हुए शराब मांगने लगे। हंगामें की आवाज से विनोद नामदेव की नींद खुल गई और उसने बाहर आकर देखा तो पवन शिवहरे नजर आया। पवन ने उससे शराब देने की मांग की। इस पर विनोद ने इतनी रात को शराब देने से मना कर दिया। उसकी बात सुनकर पवन ने गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। चोट लगने से वह बेसुध होकर मौके पर ही गिर गया। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर वहॉ से फरार हो गए। बाद मे पवन को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।