बुधवार को वृद्धि योग में गणेश जी की पूजा करने से सफलता में बढ़ोत्तरी होगी. इस दिन रवि योग भी बन रहा है. बुधवार को फाल्गुन कृष्ण षष्ठी तिथि, स्वाति नक्षत्र, वृद्धि योग, वणिज करण, उत्तर का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. वृद्धि योग में आप जो भी कार्य करते हैं, उसके फल में वृद्धि होती है. बुधवार को सुबह में गणेश जी की पूजा विधि विधान से करें. गणेश जी की कृपा से आपके जीवन में शुभता, सफलता, ज्ञान, बुद्धि आदि का प्राप्ति होगी. गणेश जी की पूजा में उनको सिंदूर, दूर्वा और मोदक जरूर चढ़ाते हैं. पूजा के समय बुधवार व्रत की कथा पढ़ें, इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. पूजा के दौरान गणेश चालीसा, आरती, गणेश मंत्र का जाप आदि कर सकते हैं.

बुधवार को रवि योग में पूजा पाठ करना अच्छा होगा. इस योग में सभी प्रकार के दोषों को दूर करने की क्षमता होती है क्योंकि इसमें सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है. जिनकी कुंडली में बुध दोष है या बुध की स्थिति कमजोर है तो आपको गणेश जी की पूजा के साथ हरे रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए. इसमें आप हरा वस्त्र, हरे फल, हरी मूंग, हरा चारा आदि दान कर सकते हैं. बुध को मजबूत करने के लिए उसके बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. पंचांग से जानते हैं बुधवार का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया समय, भद्रा काल, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 19 फरवरी 2025
आज की तिथि- षष्ठी – 07:32 ए एम तक, उसके बाद सप्तमी
आज का नक्षत्र- स्वाति – 10:40 ए एम तक, फिर विशाखा
आज का करण- वणिज – 07:32 ए एम तक, विष्टि – 08:47 पी एम तक, उसके बाद बव
आज का योग- वृद्धि – 10:48 ए एम तक, फिर ध्रुव
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- तुला – 06:49 ए एम, फरवरी 20 तक, फिर वृश्चिक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:56 ए एम
सूर्यास्त- 06:14 पी एम
चन्द्रोदय- 12:22 ए एम, फरवरी 20
चन्द्रास्त- 10:20 ए एम

आज के मुहूर्त और योग
रवि योग 06:56 ए एम से 10:40 ए एम, 12:34 पी एम से 06:55 ए एम, फरवरी 20
ब्रह्म मुहूर्त: 05:14 ए एम से 06:05 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 02:28 पी एम से 03:13 पी एम
अमृत काल: 03:40 ए एम, फरवरी 20 से 05:27 ए एम, फरवरी 20

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:56 ए एम से 08:21 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 08:21 ए एम से 09:46 ए एम
शुभ-उत्तम: 11:10 ए एम से 12:35 पी एम
चर-सामान्य: 03:25 पी एम से 04:49 पी एम
लाभ-उन्नति: 04:49 पी एम से 06:14 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 07:49 पी एम से 09:24 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:24 पी एम से 11:00 पी एम
चर-सामान्य: 11:00 पी एम से 12:35 ए एम, फरवरी 20
लाभ-उन्नति: 03:45 ए एम से 05:20 ए एम, फरवरी 20

अशुभ समय
राहुकाल- 12:35 पी एम से 02:00 पी एम
गुलिक काल- 11:10 ए एम से 12:35 पी एम
यमगण्ड- 08:21 ए एम से 09:46 ए एम
दुर्मुहूर्त- 12:12 पी एम से 12:58 पी एम
भद्रा- 07:32 ए एम से 08:47 पी एम
भद्रा वास स्थान- पाताल लोक