परिचित की प्रताड़ना से तंग आकर कॉलेज छात्रा ने दी थी जान
भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने युवती द्वारा करीब एक महीने पहले टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या करने के मामले में युवती के परिचित युवक के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला कायम किया है। आरोपी युवक उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, युवती के इंकार करने पर वह उसके निजी फोटो परिजनों को भेजने की धमकी देने लगा। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर ही युवती ने जहर पीकर जान दे दी थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुलसी नगर में रहने वाली कीर्ति खरे पुत्री श्याम सिंह खरे (26) रीजनल कॉलेज में एमएड की पढ़ाई कर रही थीं। उसके पिता नवीन कन्या स्कूल में टीचर हैं। परिवार में एक भाई है, जिसकी शादी हो चुकी है। बीते साल 22 दिसंबर 2024 को उसने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 8 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू की। छानबीन के दौरान युवती के परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई। कीर्ति खरे के मोबाइल और उसके सोशल मीडिया के चैट को जांच के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि बीते करीब तीन सालो से उसके गांव का ही रहने वाला आरोपी मनीष भास्कर उसे काफी परेशान कर रहा था। आरोपी उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन कीर्ति उससे शादी करना नहीं चाहती थी। मना करने पर आरोपी छात्रा को धमकाता था, कि यदि उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसकी पुरानी निजी तस्वीरें वायरल कर उसे और उसके परिवार को समाज में बदनाम कर देगा। उससे तंग आकर ही 22 दिसंबर को छात्रा ने आत्महत्या करने के लिये टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। जांच के आधार पर पुलिस ने मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।