अनंतपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय: आंध्र प्रदेश के बुक्कारायसमुद्रम मंडल में स्थित अनंतपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय में रविवार 16 फरवरी को कुछ बाहरी लोग छात्रों के छात्रावास के कमरों और बाथरूम में झांक रहे थे, जिसको लेकर छात्राएं जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिला छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. साथ ही विश्वविद्यालय अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए.

प्रदर्शनकारी छात्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बावजूद, उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति, जो आस-पास की साइटों में काम कर रहे हैं वो अक्सर छात्रावास के कमरों की खिड़कियों और बाथरूम के वेंटिलेटर से झांकते रहते हैं. साथ ही महिला टॉयलेट में कैमरा लगाने या वीडियो बनाने जैसी घटनाएं भी होती हैं जो उनके लिए सुरक्षा पर बड़ा सवाल है.

पिछले साल भी दिसंबर में हुई थी ऐसी घटना
छात्राओं का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब अजनबियों ने उनके शौचालय में घुसने की कोशिश की हो या उसके अंदर झांकने की कोशिश की हो. पिछले साल दिसंबर में भी यूनिवर्सिटी में ऐसी ही घटना हुई थी. परेशान छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है. साथ ही छात्राओं का विभिन्न छात्र संघों ने अपना समर्थन दिया, जिससे आंदोलन और तेज हो गया। प्रदर्शनकारी छात्रों में से एक ने स्थानीय मीडिया से कहा, “हम लगातार डर में जी रहे हैं, इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि कौन हमें देख रहा है. यह अस्वीकार्य है, और हम तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग करते हैं.

वॉशरूम में दिखी थी परछाई
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर से शाम तक बिजली नहीं थी. इस दौरान रात में छात्राओं में से एक ने दावा किया कि उसने वॉशरूम में एक परछाई देखी और आरोप लगाया कि कोई झांक रहा था. ऐसे में जब उसने चिल्लाया, तो व्यक्ति भाग गया. यह घटना छात्रावास की इमारत की तीसरी मंजिल पर हुई. छात्रा के आरोप से विरोध शुरू हो गया.