Lockie Ferguson: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा और इस मुकाबले से पहले ही कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह अब एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है जिसने आखिरी वनडे मैच 2023 में खेला था. लॉकी फर्ग्युसन की जगह ऑलराउंडर काइल जेमीसन को मौका मिला है. न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी 23 सितंबर 2023 को आखिरी बार वनडे मैच खेला था और उसके बाद से इंजरी की वजह से जेमीसन टीम से बाहर रहे. लेकिन अब ये खिलाड़ी अचानक टीम में आ गया है और अब वो चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलेगा.

काइल जेमीसन को क्यों मिली जगह
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि वो लॉकी के बाहर होने से बेहद दुखी हैं. वो कीवी टीम की बॉलिंग यूनिट के अहम हथियार थे. हालांकि स्टीड इस बात से खुश हैं कि उनकी जगह जेमीसन टीम में आ रहे हैं जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. काइल जेमीसन को पाकिस्तान में एक्स्ट्रा पेस और बाउंस मिलेगा जो विरोधी पर भारी पड़ सकता है. इसके अलावा काइल जेमीसन अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

काइल जेमीसन का वनडे में प्रदर्शन
काइल जेमीसन का वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 12 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट 5.07 रन प्रति ओवर है. इसके अलावा वो 20.75 की औसत से 83 रन भी बनाए हैं. जेमीसन लोअर ऑर्डर में आकर बड़े हिट लगा सकते हैं, जाहिर तौर पर वो न्यूजीलैंड के लिए अच्छे खिलाड़ी साबित होंगे. वैसे आपको बता दें न्यूजीलैंड की टीम लगातार चोट से जूझ रही है. हाल ही में उसके तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को टीम में जगह मिली. अब ऐसे ही लॉकी फर्ग्युसन बाहर हुए और उनकी जगह जेमीसन टीम में आ गए.