लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की। अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे आकंड़े पेश करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि कुंभ में हमारी जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोग स्‍नान कर चुके हैं, लेकिन योगी सरकार सही जानकारी नहीं दे रही।
योगी सरकार को डर है कि कहीं कोई स्‍टडी हो और मिस मैनेजमेंट की बात सामने न आ जाए। सपा प्रमुख ने कहा कि 60-65 और 70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक स्‍नान नहीं कर सके हैं। वे महाकुंभ में स्‍नान, दान पुण्‍य करना चाहते हैं। उनके लिए योगी सरकार को महाकुंभ का समय बढ़ाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था और उसमें दूर-दूर से आकर हर जाति-धर्म के लोग भाग लेते थे।
वहीं अखिलश ने यूपी में निवेश के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि बहुत जल्‍दी बजट आने वाला है। बहुत सारी बातें उसमें साफ होगी। भाजपा सरकार ने इंवेस्‍टर्स मीट के बाद जो एमओयू साइन किए उसके बाद कोई ऐसी इंडस्‍ट्रीयल पॉलिसी नहीं बनाई कि निवेश होता। आप यूपी सरकार साइट पर जाकर देखते हैं तब आपको निवेश के बारे कोई सूचना नहीं मिल पाएगी। अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में रहने वाले बहुत लोग भी अभी स्‍नान नहीं कर पाए हैं। जब लोगों ने सड़कों पर जाम की तस्‍वीरें देखीं और उन्‍हें पता चला कि घंटों इंतजार के बाद भी लोग नहीं पहुंच पा रहे थे, आते समय और जाते समय भी कुछ एक्‍सीडेंट हुए, लोगों की जानें गईं। योगी सरकार आंकड़ा भी नहीं दे पा रही है। सरकार ने ड्रोन की बात कही लेकिन जहां उसका इस्‍तेमाल होना चाहिए था वहां इस्‍तेमाल नहीं किया। डिजिटल कुंभ की बात कही लेकिन डिजिट नहीं बता पा रही है। इसलिए हमारी मांग है कि महाकुंभ के आयोजन को और लंबा कर दिया जाए। सपा सांसद अखिलेश ने कहा कि मिस मैनेजमेंट की वजह से देश और दुनिया में यूपी की बदनामी हुई इै। 300 किलोमीटर का जाम इस मिस मैनेजमेंट के कारण लगा। लोगों की जानें गईं। परेशानी झेलनी पड़ी।