आपके घर में भी है ऐसा गमला, तो जल्द करें यह काम, नहीं तो आएगी दरिद्रता, परिजन हो जाएंगे बीमार!
लोग अपने घर को सजाने के लिए गमलों में फूल और पौधे लगाते हैं. इससे घर में हरियाली आती है और सेहत के लिए भी यह अच्छा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरा रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसका संबंध बुध ग्रह से है. बुध बुद्धि के कारक माने गए हैं. यदि बुध खराब हों तो व्यक्ति की निर्णय क्षमता खराब हो जाती है और उसका बिजनेस भी चौपट हो सकता है. कई बार गमलों में फूल और पौधे सूख जाते हैं. लोग उस पर ध्यान नहीं देते हैं और उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं. यदि आपके भी घर में ऐसे गमले हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है, नहीं तो आपके घर में दरिद्रता और रोग का वास हो सकता है.
गमले लाकर घर में रख देना बहुत ही हानिकारक
कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज बताते हैं कि बहुत से लोगों के घरों में सूखे हुए या खाली, बेकार के गमले पड़े होते हैं. ऐसे गमलों में या तो नए फूल, पौधे लगा दें या फिर उसे घर से बाहर कर दें. गमले लाकर घर में रख देना बहुत ही हानिकारक माना गया है. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो जल्द इस आदत को सुधार लें.
ऐसे गमलों से घर में आते हैं दुख, दरिद्रता और रोग
वसंत विजय जी महाराज के अनुसार, जब आप नए गमले लाते हैं तो उसमें पौधे लगाते हैं. उसमें नियमित पानी डालेंगे, फिर समय के साथ जैसे-जैसे वे पौधे बड़े हो जाते हैं और एक समय आता है कि वे खत्म हो जाते हैं. उसके बाद कई घरों में वह खाली गमले पड़े होते हैं. उसमें नए पौधे या फूल नहीं लगाए जाते हैं.
मैंने देखा है कि कई घरों में ऐसे खाली गमले पड़े हैं, उसमें कोई नया पौधा नहीं लगाया जाता है. उसका कोई केयर नहीं किया जाता है. जिस घर में ऐसे खाली गमले हैं, तो उस घर में दुख, दरिद्रता और रोग निश्चित ही प्रवेश करेंगे.
गमलों में पौधों का होना जरूरी
वसंत विजय जी महाराज का कहना है कि यदि आपके घर में खाली गमले पड़े हैं तो आप को उनमें नए फूल, पौधे आदि लगा देना चाहिए. गमलों में पौधों का लगाना होना जरूरी है, नहीं तो आपके घर में बीमारी आएगी.