गर्मी में राहत: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग ने तैयार किया प्लान, 80 हजार लोगों को मिलेगा फायदा
अघोषित: कटौती की मार से जूझते तहसील स्थित उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को इस बार गर्मी में निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। बिजली विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के लिए बिजनेस प्लान (व्यापार निधि) के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को विभक्त कर दिया है। इसमें अलग-अलग फीडर तैयार कर इससे संबद्ध 35 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।गर्मी में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए उपकेंद्र में ही नए वैक्यूम सर्किट ब्रेकर स्थापित कराए गए हैं। नई व्यवस्था के सुचारू होने से क्षेत्र की 80 हजार आबादी को ट्रिपिंग, लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से छुटकारा मिलेगा।तहसील स्थित विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की अधिकता के कारण काफी लोड बढ़ गया है। इस विद्युत उपकेंद्र से 35 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। गर्मी शुरू होते ही इस उपकेंद्र से ओवरलोडिंग के कारण आए दिन ट्रिपिंग, लो वोल्टेज के बीच फॉल्ट की समस्या शुरू हो जाती है। लगातार कई घंटे तक कटौती रहने पर सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में प्रशासनिक कार्य तक बाधित हो जाते हैं, वहीं सीएचसी समेत निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान हो जाते हैं।उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत व मांग के बाद विभाग द्वारा व्यापार निधि से उपकेंद्र में नए पैनल स्थापित कराए गए हैं। यही नहीं ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में ट्रिपिंग न हो इसके लिए पांच एमवीए प्रवर्तक की जगह 15 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा समेत क्षेत्रवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पुराने पैनल बोर्ड को हटाकर नए पैनल बोर्ड लगवाए गए हैं। इसके बाद अब उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग के कारण होने वाली ट्रिपिंग, लो वोल्टेज और फॉल्ट की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इन गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली कटौती से मुक्ति
लक्ष्मीगंज फीडर - खोजनपुर, नया पुरवा, पूरे चांदन, सवैया धनी, सवैया राजे, सवैया मीरा, सवैया हसन, नदौरा, पूरे जद्दू, दिलमनपुर, हटवा, पूरे निरही, फूल बाग, बहादुरपुर, सरबहदा, मियापुर, तिवारीपुर, भागीपुर, गोपालपुर, मनीपुर भटेहरी, पूरे चिंटू सिंह, पूरे बरइन टाउन फीडर- कस्बा, अकोढ़िया रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पिपरहा रोड, अलीगंज, मदारीगंज, अरखा, सवैया तिराहा, अरखा कोल्ड स्टोर, जामो कोल्ड स्टोर, शुभम कोल्ड स्टोर व पांच पेट्रोल पंप,जमुनापुर फीडर- सावापुर, नेवादा, मुंडी पुर, पूरे बनियन, पचखरा, पूरे भद्दी, भोज का पुरवा, पिपरहा, महिमापुर, पूरे रूप सिंह, पूरे चूर, दुलीपुर, सराय भान, नाजेपुर, मिर्जा इनायतुल्ला पुर, शिव गुलाम राय मठ समेत अन्य गांवों की लगभग एक लाख की आबादी को फायदा मिलेगा।