जयपुर । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि विभाग की योजनाओं का समय पर प्रत्येक किसान को लाभ पहुंचाया जाये। राजन विशाल पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में कृषि विभाग की अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारी फरवरी के अन्तिम सप्ताह तक योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करें। अधिकारी फिल्ड में रहकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं की जानकारी दें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक किसान को राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।शासन सचिव ने कहा कि अधिकारी कस्टम हायरिंग सेन्टरों का लगातार निरीक्षण करे।