लाइव मैच में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच ने लिया खिलाड़ी का स्थान, क्या था कारण?
Wandile Gwavu: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वो ट्राई-सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में 10 फरवरी को लाहौर में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से था. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 304 रन बनाए. जवाब में जब वो इस स्कोर को डिफेंड करने उतरी तो उस वक्त मैदान पर जो दिखा वो हैरान कर देने वाला रहा. साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु मैदान पर फील्डिंग करते दिखे. साउथ अफ्रीका की टीम से जुड़ी ये कोई पहली घटना नहीं है. क्योंकि, इससे पहले उसके बैटिंग कोच भी मैदान पर फील्डिंग कर चुके हैं.
साउथ अफ्रीका के साथ ही ऐसा क्यों होता है?
सवाल है ऐसा साउथ अफ्रीका के साथ ही क्यों होता है कि कभी उसके बैटिंग कोच को तो कभी फील्डिंग कोच को खिलाड़ी के बदले मैदान पर उतरना पड़ता है? ये दोनों अलग-अलग घटना है मतलब दो अलग-अलग समय पर दो अलग मुकाबलों की कहानी है. सबसे पहले बात फील्डिंग कोच के मैदान पर उतरकर खिलाड़ी की जगह लेने की कर लेते हैं. ऐसा लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तब हुआ जब साउथ अफ्रीका को खिलाड़ियों की कमी पड़ गई.
साउथ अफ्रीका के लिए मैदान पर उतरे फील्डिंग कोच
दरअसल, साउथ अफ्रीका के कई सारे खिलाड़ी SA20 में खेल रहे होने के चलते टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर नहीं आए. साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 12 खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान पहुंची, जिसमें की 6 खिलाड़ी बिल्कुल नए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की इनिंग के 37वें ओवर के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जब कम पड़े तो फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को मैदान पर आना पड़ा. उन्हें फील्डिंग करनी पड़ी. जब फैंस को इस बात का पता चला, तो उन्होंने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो कि वायरल हो गई.
जब बैटिंग कोच ने मैदान पर की फील्डिंग
लाहौर में तो खिलाड़ी की कमी के चलते फील्डिंग कोच को मैदान पर उतरना पड़ा. इससे पहले अक्टूबर 2024 में जब साउथ अफ्रीका की टीम आयरलैंड के खिलाफ UAE में मैच खेल रही थी. तो तेज गर्मी से खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने के बाद बैटिंग कोच जेपी ड्यूमनी को मैदान पर उतरना पड़ा था. बड़ी बात ये है कि जिस मैच में फील्डिंग कोच उतरे और जिसमें बैटिंग कोच ने फील्डिंग की थी, साउथ अफ्रीका को उन दोनों ही मुकाबलों में हार मिली.