BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, IPL 2025 में लागू होगा ICC का नया आचार संहिता नियम
IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का आगाज 23 मार्च से हो रहा है. हालांकि, अब तक पूरे सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. क्रिकेट फैंस बेसब्री से पूरे शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अगले हफ्ते लीग का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. IPL का शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले जारी कर दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है IPL का आगाज 21 मार्च को होगा, तो फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, इस बार IPL सीजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, इस सीजन से ICC के आचार संहिता नियमों का लागू किया जा सकता है.
IPL में ICC के नियम होंगे लागू
इस नियम के लागू होने के बाद IPL टीमों को ICC के आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा. इससे पहले IPL के अपने नियम होते थे. हालांकि, अब इस टूर्नामेंट में ICC के नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा. दरअसल, पिछले सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर काफी बवाल हुआ था. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी थी. बहरहाल, IPL के 18वें सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल कायम रखा गया है.
ऋषभ पंत बने इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
इससे पहले पिछले दिनों IPL मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन हुआ था. इस मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. बहरहाल, इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार टाइटल जीता. जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है.