भोपाल: मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने लालघाटी चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर समर्पण निधि की शुरूआत की। इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, सांसद श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र यति सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया।