मोस्ट पॉपुलर शोज में शुमार हो चुका इंडियाज गॉट लैटेंट इस वक्त विवादों में छा गया है। अश्लील कॉमेडी के चलते समय रैना को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब उनके शो में आए दो अन्य पर भी विवादित बयान देना भारी पड़ गया है। रणवीर इलाहाबादिया का पैरेंट्स को लेकर अभद्र कमेंट ने जहां उनके फॉलोअर्स कम कर दिए, वहीं रीबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

अपूर्वा मखीजा समय रैना के शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर और आशीष चंचलानी के साथ आई थीं। बेधड़क बयानों के लिए जानी जाने वाली अपूर्वा ने शो में 'मां' को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं, रणवीर और समय के साथ-साथ उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी।

समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने जो विवादित बयान दिया था, उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन अभी तक रीबेल किड अपूर्वा मखीजा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया की पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर आखिर कौन हैं, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

जयपुर की रहने वाली रीबेल किड अपूर्वा मखीजा को पॉपुलैरिटी लॉकडाउन के दौरान अपने अनफिल्टर्ड स्टेटमेंट और कॉमिक वीडियोज से मिली थी। फिर उन्होंने ट्रेवल, फैशन और फैंस से कनेक्ट करने वाले व्लॉग्स बनाती हैं। उन्होंने खुद को कलेशी औरत बुलाकर यूनीक कॉन्टेंट से लोगों का ध्यान खींचा है। 

इन ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम
23 साल की अपूर्वा मखीजा फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी हैं। छोटी सी उम्र में उन्होने कई बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैब किए हैं जिनमें गूगल, वन प्लस, मेबलिन, केट स्पेड और मिंत्रा समेत कई ब्रांड्स शामिल हैं। पिछले साल ही उन्होंने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के शो में रैम्प वॉक किया था। वह यूट्यूब चैनल पर आने वाली सीरीज बात पक्की भी कर चुकी हैं। उन्होंन सबा आजाद के शो ह्यूज योर गायनिक में छोटा सा रोल कर लाइमलाइट बटोरी थी।