मुंबई । सीएम देवेंद्र फडणवीस सोमवार सुबह महाराष्ट्रल नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मिलने के लिए उसके आवास पर पहुंचे। महाराष्ट्रन में अप्रैल में लोकल निकाय चुनाव होने हैं। उधर, डिप्टीद सीएम एकनाथ शिंदे भी मुंह फुलाए बैठे हैं, यह देखकर राज्यि में चुनावी सुगबुगाहट काफी तेज है। इसी बीच सोमवार को सीएम फडणवीस मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के घर पहुंचे। सीएम बनने के बाद यह फडणवीस की राज ठाकरे से पहली मुलाकात है। फडणवीस के साथ भाजपा नेता मोहित कंबोज भी मौजूद थे। 
महाराष्ट्रे में डिप्टी. सीएम बनने के बाद से ही शिंदे गठबंधन से नाराज नजर आ रहे हैं। हाल ही में वे सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा बुलाई गई सरकार की एक बैठक में भी नहीं पहुंचे थे। वे पसंद के मंत्रालय नहीं देने से भी नाराज हैं।  इसी बीच एमएनएस चीफ से फडणवीस की यह मुलाकात महाराष्ट्रे की राजनीति में मास्टुर-स्ट्रोकक मानी जा रही है। इस बात की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं कि आने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी और एमएनएस साथ आ सकते हैं। फडणवीस यह अच्छेह से जानते हैं कि मुंबई के बीएमसी चुनाव एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच नाक की लड़ाई जैसा है। बिना बीजेपी के सहयोग के उद्धव गुट को हरा पाना शिंदे के लिए आसान नहीं है, ये बात डिप्टीस सीएम खुद भी जानते हैं। 
हालांकि, फडणवीस की राज ठाकरे से अचानक हुई मुलाकात के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि राज और फडणवीस के बीच हुई मुलाकात एक अनौपचारिक मुलाकात थी। उधर, मनसे नेता योगेश चिले की तरफ से बताया गया कि राज ठाकरे और सीएम फडणवीस के बीच हुई यह मुलाकात कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। एमएनएस नेता ने कहा कि इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।