जयपुर । प्रदेश के जयपुर सहित तीन शहरों में दो-दो नगर निगमों के एकीकरण के प्रस्तावित फैसले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार की इस कवायद का विरोध दर्ज करवाया गया।
इस मौके पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपने इस तुगलकी फरमान से जयपुर के 50 लाख लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं. वार्डों की संख्या कम करके वे भाजपा कार्यकर्ताओं की भी गर्दन काट रहे हैं. क्योंकि 250 वार्ड में भाजपा के भी 250 कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, राजस्थान की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा तुगलकी फरमान के साथ राजधानी के लोगों के साथ अन्याय करना चाहते हैं. उसके खिलाफ आज धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने सुशासन देने के लिए वार्डों की संख्या बढ़ाई थी. ताकि शासन का हर निर्णय जनता के आखिरी छोर तक जा सके।आजादी के समय देश में कितने राज्य थे. जरूरत पडऩे पर राज्य बढ़ाए गए. कई नए राज्य बने, यह जरूरत इसलिए पड़ी कि आबादी जब ज्यादा हो जाती है तो जनता के काम प्रभावित होने लगते हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने जिलों की संख्या 50 कर दी थी. अब इस सरकार ने 9 जिलों को खत्म कर दिया, बाकि जिलों को खत्म क्यों नहीं किया गया. क्योंकि अशोक गहलोत की नीतियां अच्छी थी।