राजस्थान में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में उन्होंने  एक्स के माध्यम से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तथा देवतुल्य मतदाताओं का धन्यवाद।

यह प्रचंड जीत दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के प्रति दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास, अमित शाह की मजबूत रणनीति एवं जेपी नड्डा के सांगठनिक कौशल के साथ हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है।

दिल्लीवासियों ने केजरीवाल के झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकारकर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास’ के संकल्प को चुना है। दिल्ली अब विकास और सुशासन की नई दिशा में आगे बढ़ेगी।