सीताराम सत्संग भवन का लोकार्पण एवं सीताराम जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया, भारत की सांस्कृतिक पुनर्जागरण का दौर, आज विश्व की नजरे भारत पर -गजेंद्र सिंह
भीलवाड़ा, 4 फरवरी: श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट के लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य लोकार्पण कर्ता केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सानिध्य में , भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, श्री गोपाल राठी, एस एन मोदानी, बनवारी लाल मुरारका, सुशील डांगी ,भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ,पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, ट्रस्ट अध्यक्ष रामपाल सोनी, मंत्री राजेश जैन मंचासीन थे, सीताराम सत्संग भवन के ट्रस्टियों ने अतिथियों के मेवाड़ी पगड़ी बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट किये इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने भीलवाड़ा जुड़ाव की बात करते हुए अपना उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सांस्कृतिक पुनर्जागरण का दौर चल रहा है आज विश्व कीं नजरे भारत पर है उन्होंने कहा कि जो देता है वह देवत्व को प्राप्त करता है दान भारत की संस्कृति में रचा बचा है जो कमाया उसे कुछ दान करें यह भावना पुरातन काल से ही भारत में चली आ रही है भारत की संस्कृति दुनिया की एकमात्र संस्कृति है जिसमें दान को अति महत्व दिया गया है भीलवाड़ा में भी सीताराम सत्संग भवन की परंपरा के अनुसार भामाशाहों के सहयोग से अनूठा सेवा कार्य इस धर्मशाला के रूप में निर्माण में किया गया है कार्यक्रम के दौरान सीताराम धर्मशाला ट्रस्ट की ओर से सीताराम जी महाराज के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी दर्शाया गया इस अवसर पर सीताराम धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष रामपाल सोनी ने कहा कि 50 वर्ष पूर्व धर्मशाला का निर्माण कराया गया जो जर्जर अवस्था में पहुंच गई थी 2023 से शुरू किए गए धर्मशाला के भवन को मात्र डेढ़ साल में पूरा कर लिया गया जिसमें 50 कमरों के साथ-साथ इस धर्मशाला को पूरी तरह से आधुनिक धर्मशाला बनाया गया है जिसमें 3600 स्क्वायर फीट पर निर्माण करा मात्र 1.5 वर्ष में पूर्ण किया गया 10 करोड़ की लागत से बनाई गई धर्मशाला मैं 21 एसी कमरे व 21 नॉन एसी कमरे ,डाइनिंग हॉल, खाने के लिए अत्याधुनिक किचन व्यवस्था बनाई गई है भीलवाड़ा जिले के उपचारत रोगियों के परिजनों को ठहरने की सुविधा मिलेगी धर्मशाला को बिना लाभ हानि के संचालित कीया जाएगा.
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने लोकार्पण समारोह में कहा कि दान व सेवा ही जीवन में श्रेष्ठ है भामाशाह द्वारा सत्संग भवन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए 750 बेडेड महात्मा गांधी चिकित्सालय में आने वाले परिजनों को सुविधा प्रदान की जो सराहनीय कदम है लोकार्पण समारोह का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया, ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया.
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में पीएमओ डॉ अरुण गोड ,सीएमएचओ डॉ सी पी गोस्वामी ,पूर्व सांसद सुभाष बेहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, आर्किटेक्चर रतन लाल दरगड, पूर्व मंत्री रामलाल जाट प्रमुख उद्योगपति जनप्रतिनिधि पत्रकारजन,प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.