पहले ये बताएं कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कितनी नौकरियां दी-पटेल
जयपुर । राजस्थान के जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट के प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी होने और सरकार के एक वर्ष पूरे होने को लेकर बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन बेरोजगारों के साथ कांग्रेस की सरकार ने कुठाराघात किया. पेपर माफिया पेपर लीक जैसे माफिया कांग्रेस ने पनपते उनको सभी एसआईटी गठन कर खत्म करने का कार्य किया। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कितनी नौकरियों दी उसका खुलासा करें. हमारी सरकार ने प्रदेश में एक वर्ष में 4 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी है. बजट में जो घोषणा की गई थी उन सभी की लैंड एलॉटमेंट की स्थिति दे दी गई है और स्वीकृति जल्द ही दे दी जाएगी. कांग्रेस अपने बजट घोषणा की क्रियान्वित्ती बताएं। राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए निवेश में 24 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर आ चुका है. कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितनी बिजली का उत्पादन किया. कांग्रेस के कार्यकाल में 50 से 60 प्रतिशत तक ही बिजली का उत्पादन हुआ. इस मुकाबले हमारी सरकार में 80 प्रतिशत से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है।