राजस्थान में फिलहाल नहीं थमेगा मावठ का दौर

जयपुर । राजस्थान में मावठ का दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 31 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आज 24 जिलों में कोहरे और 4 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 22 जनवरी से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में सुबह हल्के बादल और धुंध का माहौल रहा। वहीं, सीकर, चूरू, समेत उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में सर्द हवाएं चलीं. राजधानी जयपुर में गुरुवार को पूरे दिन सूरज की चमक कमजोर रही, और जयपुर में अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आज और कल, जयपुर में घना कोहरा और सर्द हवाओं का असर देखने को मिलेगा।