मंत्री खर्रा ने देवली उनियारा में हुई हिंसा को लोकतंत्र के लिए बताया घातक
जयपुर । देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसे लोकतंत्र के लिए घातक बताया है। उन्होंने इसकी तुलना बिहार,बंगाल और यूपी में होने वाली घटनाओं से की है. उन्होंने लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वालों पर कार्रवाई की बात कही। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारने एवं उसके बाद वहां पर हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में उम्मीदवारों की इस तरह की हरकत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें यूपी, बिहार और बंगाल में होती थी. इस तरह की घटनाएं राजस्थान में दोहराने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों की इस तरह की हरकत शर्मनाक है. लोगों को बम,बंदूक,लाठियां लेकर आने के लिए उकसाना और फिर हिंसा करना किसी भी तरह से बर्दाश्त योग्य नहीं है।